वर्तमान में प्रायः सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक काम कराया जाता है। हम फील्ड कार्य के लिए सुबह 8 बजे 30 मिनट से शाम 6 बजे तथा कार्यालय बंद होने का समय शाम 7 बजे निर्धारित कराने की माँग करते हैं।
निरन्तर 30 दिन काम करने से कर्मचारियों का वर्क–लाइफ़ बैलेंस बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।हम प्रतिमाह दो शनिवार और चार रविवार के सवेतन अवकाश की माँग करते हैं, ताकि कर्मचारी अपने परिवार व सामाजिक दायित्वों को समय दे सकें।.
फील्ड में कार्यरत प्रत्येक साथी के लिए न्यूनतम ₹5 लाख का मेडिक्लेम अनिवार्य किया जाए। इसमें माता-पिता को भी शामिल किया जाए तथा बीमारी के दौरान स्वीकृत अवकाश की पूरी तनख़्वाह मिले, जिससे कोई भी कर्मचारी उपचार के अभाव में अपनी नौकरी न खोए।.
सभी फील्ड कर्मचारियों के लिए ₹25 लाख से ₹50 लाख तक का टर्म इंश्योरेंस सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके।.
टर्मिनेशन या सस्पेंशन किसी भी बाहरी दबाव में न होकर पूरी जाँच-पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया के बाद ही हो। यदि कर्मचारी गलती स्वीकार कर क्षतिपूर्ति करने को तैयार है, तो उसे अनुकूल रिलीज़ लेटर देकर भविष्य में काम करने का अवसर दिया जाए। कार्यालय समय में केवल कामकाज से जुड़ी बातें हों; “कल से मत आना” जैसी असंवेदनशील बातें बंद हों।